पहली परिक्रमा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा
संदीप मिश्र
अयोध्या। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। चल रही 14 कोसी परिक्रमा में अभी तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान जय श्री राम के नारे लगाते हुए परिक्रमा पूरी कर चुके हैं। रविवार को अयोध्या में रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा है। सवेरे के समय भगवान जय श्री राम के जयकारों के साथ शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत अभी तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा चुकी पूरी कर चुके हैं।
परिक्रमा स्थल पर श्रद्धालु भगवान जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं और बीच-बीच में रास्ते की रज को अपने माथे पर लगाकर हाथ जोड़ते हुए भगवान राम का आशीर्वाद ले रहे हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली 14 कोसी परिक्रमा में कमिश्नर और जिलाधिकारी खुद रास्ते का निरीक्षण कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस और पीएसी तथा डॉग स्क्वॉड के अलावा एटीएस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर जमे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.