सोमवार, 4 नवंबर 2024

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील ऊन के सभागार में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के कड़े निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों में मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण के भी कड़े निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा 20 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मात्र- 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। 
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार,परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रेम चन्द सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील शामली में अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
संपूर्ण संविधान दिवस के अवसर पर आज अपर जिलाधिकारी के समक्ष 16 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 01शिकायत का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली हामिद हुसैन, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल, सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें। 
इसके अलावा तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके समय से निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी‌‌ के समक्ष 13 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखें गए। प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 02 शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 
इस अवसर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव सहित समस्त संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...