बुधवार, 27 नवंबर 2024

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की 

सुनील श्रीवास्तव 
सेंट जोंस। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। 
अपने घर पर साउथ अफ्रीका से पिटने वाली बांग्लादेश की टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में 201 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए एंटिगा टेस्ट में मेजबान टीम ने बांग्लादेश के सामने 334 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम महज 132 रन ही बना पाई। टीम का आखिरी बल्लेबाजी आउट होने से पहले ही मैदान छोड़ने को मजबूर हो गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पर वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 10 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया। नाबाद 115 रन की बदौलत विंडीज टीम ने 9 विकेट पर 450 रन बनाकर पारी घोषित की। तीसरे दिन बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 9 विकेट पर 269 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को दूसरी पारी में महज 152 रन पर समेट दिया। 
हालांकि, 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजों ने धोखा दिया और पूरी टीम 132 रन तक ही पहुंच पाई। मेहमान टीम के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच और जायडन सील्स मुसीबत बने और तीन-तीन विकेट विकेट लेकर मैच लगभग खत्म कर दिया। शोरिफुल इस्लाम रिटायर्ड हर्ट हुए और मैच खत्म होने से पहले ही मैदान छोड़ने का फैसला लिया। 
वेस्टइंटीज के लिए पहली पारी में दमदार शतकीय पारी खेलने वाले जस्टिन ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...