शामली: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्था में कमियों को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारियों को सफाई व्यवस्था और कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश।सभी निकायों में सफाई अभियान चलाने के लिए कहा गया। इस अभियान में किसान संगठनों, व्यापार मंडलों, और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने का आह्वान किया गया। सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का निर्देश।
सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था पर आधारित प्रतिस्पर्धा आयोजित करने को कहा गया। विजेता वार्ड के सफाई नायकों और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी निकायों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनका नंबर 1533 है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट चालू रहें और कोई भी इलाका अंधकार में न रहे। पार्कों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को शहर की साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.