वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी पर पहुंचा
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा को लेकर मचे हाहाकार के बीच वायु गुणवत्ता सवेरे के समय और अधिक खराब हो गई है। कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई रहने की वजह से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली की सुबह यहां रह रहे लोगों के लिए अच्छी नहीं रही है।
वायु गुणवत्ता और खराब हो गई है और कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर वातावरण में छाए रहने की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई है। वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है। हालात ऐसे हो चले हैं कि एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 कू भी पार पहुंच गया है। दिन चढ़ने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राजधानी दिल्ली के जागीरपुरी में AQI 1234, नांगलोई एक्सटेंशन में 1134, उत्तम नगर में 916 तो द्वारका इलाके में 800 से लेकर 900 के बीच दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.