मंगलवार, 5 नवंबर 2024

एकजुट रहने की अपील: एक रहिए, नेक रहिए

एकजुट रहने की अपील: एक रहिए, नेक रहिए 

इकबाल अंसारी 
रांची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए रैली संबोधन के दौरान लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा है कि एक रहिए, नेक रहिए। मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा है कि यह समय जात-पात के भेद को लेकर आपस में बंटने का नहीं है। इसलिए, एक रहिए नेक रहिए। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा है कि जिस तरह से मुगल बादशाह औरंगज़ेब ने देशभर को लूट कर अपना खजाना भरा था, ठीक उसी की राह पर चलते हुए आलमगीर आलम भी मंत्री पद रहते हुए राज्य को लूट रहा था। आलमगीर आलम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे। इसलिए, उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...