बाल दिवस: विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
सुबोध केसरवानी
कौशाम्बी। एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल दिवस को देश के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जो बच्चों के प्रति अपने स्नेह और देखभाल के लिए विख्यात थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पंडित नेहरू के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। नृत्य, संगीत, और रंगमंचीय कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इन प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों का मनोरंजन किया, बल्कि उनमें सामाजिक और नैतिक मूल्यों की झलक भी दिखाई।
शिक्षकों ने बच्चों के लिए विभिन्न खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने उमंग और जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है“बच्चों में अपार ऊर्जा और संभावनाएँ निहित होती हैं। उनकी रचनात्मकता और मासूमियत हमारे समाज की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चों में न केवल वर्तमान को सँवारने बल्कि भविष्य को संवारने की शक्ति होती है। हमें बच्चों को उनके स्वप्न साकार करने का अवसर देना चाहिए और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करना चाहिए।”
संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, और नैतिकता जैसे गुणों का संचार करें, ताकि वे भविष्य में एक सशक्त और समर्पित नागरिक बनें। इस बाल दिवस पर मैं सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा जी ने अपने प्रेरणादायी भाषण में बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए पंडित नेहरू के विचारों और मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनका समुचित मार्गदर्शन ही राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है।”
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, रणजीत सिंह, सचिन त्रिपाठी, सुमन कुशवाहा, प्रीति श्रीवास्तव, शेफाली मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, रूपल मिश्रा, सिमरन वर्मा, गायत्री चावला, उर्वशी गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा, श्रेया पांडे, मयंक जायसवाल, आशीष कुमार, अनुराग, शिवम, बद्री, विशाल शुक्ला, उजमा, फहद, संध्या चौधरी, यशवी, रश्मि केशरवानी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.