कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मण्डी समिति की समीक्षा के दौरान मण्डी समिति-अजुहा द्वारा प्रवर्तन के कार्य में धीमी प्रगति पाएं जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि मासिक लक्ष्य को लेकर वसूली न करें, वार्षिक लक्ष्य को लेकर ही वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न पाएं जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएंगी।
उन्होंने सभी ई0ओ0 को संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दियें। ई0ओ0 कड़ा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। इसी प्रकार ई0ओ0 करारी द्वारा संपत्ति रजिस्टर बनाने की कार्यवाही अभी तक न शुरू किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया इनका वेतन तब तक आहरित न किया जाएं, जब तक संपत्ति रजिस्टर तैयार न हो जाएं।
ए0आर0टी0ओ0 द्वारा राजस्व वसूली के सम्बन्ध में सही जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.