शनिवार, 2 नवंबर 2024

गोवंश पालने वालों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे

गोवंश पालने वालों को क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे 

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। गोवंश पालने वाले लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि गोवंश पालने वालों को अब सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। ताकि, वह गोवंश पालन के लिए रूपयों का इंतजाम कर सकें। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रविंद्र भवन में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान गिरिराज की पूजा अर्चना की। 
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को तो क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। लेकिन, अब गोवंश पालने वालों को भी सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, जिससे वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गोवंश के पालन के लिए पैसों का इंतजाम कर सकें। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ऐलान किया है कि 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को सरकार की ओर से विशेष अनुदान दिया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10000 गोवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका प्रबंध राज्य सरकार उठाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...