गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया
अखिलेश पांडेय
जॉर्जटाउन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां ताम-झाम हो चकाचौंध हो...। लेकिन, मुझे गयाना की विरासत और इतिहास को जानना था, समझना था।
आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकात याद होगी। मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "भारत और गयाना का रिश्ता बहुत गहरा है। यह मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है।
करीब 180 साल पहले एक भारतीय गयाना की धरती पर आया था और उसके बाद से खुशी और गम दोनों ही स्थितियों में भारत और गयाना का रिश्ता आत्मीयता से भरा रहा है...।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.