मंगलवार, 5 नवंबर 2024

छठ पर्व: 7 नवंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा

छठ पर्व: 7 नवंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आस्था एवं विश्वास के बड़े पर्व छठ पर्व को लेकर 7 नवंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा। इसे लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पर्व के 1 दिन के अवकाश को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में अब आगामी 7 नवंबर को छठ पर्व का अवकाश रहेगा। 
दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पर्व के अवकाश को लेकर कहा गया है कि इस बाबत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पर्व को लेकर कहा है कि इस मौके पर सरकार की ओर से भव्य आयोजन किए जाएंगे। 
उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी को लिखी गई चिट्ठी में छठ के दिन छुट्टी की मांग की गई थी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री आतिशी से छठ पर्व के तीसरे दिन 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है। जिसके चलते मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से 7 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...