गुरुवार, 21 नवंबर 2024

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ हुआ। दंगल में देश ही नहीं, बल्कि विदेश के पहलवान भी शामिल होंगे। 
किसान नेता स्व. चन्द्रपाल फौजी एवं स्व. अरुण पहलवान की स्मृति में पचैंडा में 34 वां विशाल दंगल एवम रागिनी कम्पीटिशन आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश प्रभारी अंकित बालियान व एशिया चैंपियन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सुमित रोहल, संजीव रॉयल, सुशील रॉयल, सुधीर रॉयल आदि भी मौजूद रहें। 
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के गांव पचैंडा कला में होने वाला दंगल उत्तर भारत में होने वाले सबसे बडे दंगलों में माना जाता हैं। बताया जा रहा है कि दंगल में ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के पहलवान भी शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...