शनिवार, 16 नवंबर 2024

प्रदूषण: शामली में 300 तक पहुंचा 'एक्यूआई'

प्रदूषण: शामली में 300 तक पहुंचा 'एक्यूआई' 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। जिले में प्रदूषण की मार लगातार बढ़ रही है। प्रदूषण अभी तक के तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए एक्यूआई 300 तक पहुंच चुका है। शनिवार को भी शहर व कई इलाकों में स्माग की चादर आसमान पर छायी रही। शुक्रवार को जहां एक्यूआई 240 रहा था, वहीं प्रदूषण फिर से बढ़ा और एक्यूआई 300 तक तक पहुंच गया। पिछले 28 दिनों से स्माग लगातार घट बढ़ रहा है। 
जिले में शनिवार को देर रात से बढ़े प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। 
एक्यूआई के कारण अस्थमा, हृदय रोगियों, नवजात शिशुओं और बड़े बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्माग का असर शुक्रवार को भी देर रात भी बरकरार रहा। स्माग के कारण दमा व हार्ट मरीजों को सांस लेने में दिक्कतें महसूस हुई तो लोगों को आंखों में जलन होती रही। दीपावली के बाद से सर्दी बढ़ी है, लेकिन अभी दिन में गर्माहट है। शाम व सुबह में ठंड के कारण गर्म कपड़ें इस्तेमाल में आ रहे है। शनिवार को भी आसमान में स्माग चादर ढ़की रही। 
लोगों की आंखों में चुभन के साथ ही सांस लेने में भी खिंचाव व घुटन रही। खासतौर से बीमार लोगों को काफी परेशानी देखने को मिली। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र तोमर ने बताया कि प्रदूषित हवा काफी नुकसानदायक रहती है। इससे बचाव बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण से त्वचा रोग, फेफड़े में इंफेक्शन, हार्ट डिजीज, बाल झड़ना, आंख और नाक में जलन, हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन स्ट्रोक जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
शामली सीएचसी प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार हृदय रोगियों, अस्थमा व वृद्धों, नवजात शिशुओं को भी आसमान में छाए स्माग के दौरान बाहर नहीं ले जाना चाहिए। तकलीफ अधिक महसूस करें तो चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्माग बढ़ने पर बहुत देर तक बाहर न रहे। आंख में जलन होने पर आप आंख पानी से अच्छी तरह धोएं। बाहर निकलने से पहले मास्क और चश्मा लगाकर जाएं। साथ ही, विटामिन सी, मैग्नीसियम, ओमेगा फैटी एसिड, अदरक, तुलसी और काली मिर्च का सेवन करें। 
बीते सप्ताह में एक्यूआइ कभी 150 तो कभी 250 तक ही चल रहा था, लेकिन बीते शुक्रवार की रात हवा की गुणवत्ता ओर खराब हो गई, वहीं शुक्रवार को सुबह में स्माग की चादर छाई रही। एक्यूआइ 240 तक पहुंचने से लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा आंखों में जलन की शिकायतें अधिक रही। अभी तक फिर 290 तक एक्यूआइ रहा, लेकिन अभी तक के रिकार्ड तोड़कर एक्यूआई 300 पर पहुंच गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...