यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारंभ किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवंबर 2024 का फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यातायात नियमों के प्रति पब्लिक के भीतर जागरूकता उत्पन्न करने और सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवंबर महीने में मनाए जाने वाले यातायात माह का विधिवत रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जागरूकता रैली का शुभारंभ किया और बताया कि माह नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चेकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं। यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें।
उन्होंने बताया है कि यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस दीक्षा के अभिषेक सिंह द्वारा सभी से अपील की गई कि वह शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात जागरुकता रैली पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों से होते हुए शिव चौक पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक ब्योम बिंदल, एआरटीओ सुशील मिश्रा, एआरएम प्रभात सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव, क्षेत्राधिकारी यातायात देववृत वाजपेई सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.