गुरुवार, 21 नवंबर 2024

2000 करोड़ का स्कैम कर रहे हैं अडानी: राहुल

2000 करोड़ का स्कैम कर रहे हैं अडानी: राहुल 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुस्से में लाल पीला होते हुए कहा है कि 2000 करोड़ का स्कैम करने के बाद भी गौतम अडानी बाहर खुले में घूम रहे हैं। क्योंकि, उन्हें प्रधानमंत्री का साथ मिला हुआ है। 
बृहस्पतिवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कहा है कि गौतम अदानी ₹2000 का स्कैम कर रहे हैं। इसके बावजूद वह खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। वह केवल इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका बचाव कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया है। लेकिन, भारत में उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। राहुल गांधी ने कहा है कि गौतम अडानी की प्रोटेक्टर सेबी की चेयर पर्सन माधवी बुच पर भी मुकदमा होना चाहिए। सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। 
गौतम अडानी भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं। इसलिए, इस मामले को लेकर जेपीसी का गठन करना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...