रविवार, 10 नवंबर 2024

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया

भारत ने अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया 

इकबाल अंसारी 
पोर्ट एलिजाबेथ। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 6 विकेट पर 124 रन बनाए और जीत के लिए मेजबान साउथ अफ्रीका को 125 रनों का टारगेट दिया। 

साउथ अफ्रीका की पारी 

रयान रिकेलटन ने 13 रन की पारी खेली और अर्शदीप सिंह की गेंद पर रिंकू सिंह ने उनका कैच पकड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान एडन मार्करम को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रीजा हैंड्रिक्स को भी वरुण ने 24 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। वरुण ने यानसेन को 7 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

भारत की पारी, संजू सैमसन डक पर आउट 

भारत की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन डक पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला और वो 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर LBW आउट हुए। तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और मार्करम का शिकार बने। अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए और रन आउट हो गए। रिंकू सिंह ने 11 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक नाबाद 39 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन, गोराल्ड कोएत्जी, एडन मार्करम, एंडिले सिमेलाने और नकबायोमजी पीटर ने एक-एक विकेट लिए। 
दूसरे मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया। रीजा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। 

भारत की प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर। 

भारत की टीम 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह, यश दयाल। 

साउथ अफ्रीका की टीम 

एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...