बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

गांधी व शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित किए

गांधी व शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित किए 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। सत्य एवं अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी गई। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने एवं सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलाई गई। 
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने बताया कि दोनों महापुरुष हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जिनके बताएं गए विचारों का अनुगमन कर हम सभी सही एवं कर्तव्य पथ पर चलकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लाइन/प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इसी क्रम में समस्त थानों/चौकियों पर सम्बन्धित अधिकारीयों द्वारा दोनों महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन दर्शन, विचारधारा, राष्ट्रीय भावना, देश की आजादी में उनके योगदान आदि के सम्बन्ध में संक्षिप्त परिचय देते हुए हर्षोंल्लास के साथ जयंती मनाई गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का पहला दिन मां 'शैलपुत्री' को समर्पित

नवरात्रि का पहला दिन मां 'शैलपुत्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय   शैलपुत्री (शैलपुत्री), पर्वत राजा हिमावत की पुत्री हैं और हिंदू ...