सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

ट्रंप पर हमला करने की कोशिश, एक गिरफ्तार

ट्रंप पर हमला करने की कोशिश, एक गिरफ्तार 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश की गई है। रैली संबोधन के दौरान फर्जी पास के सहारे भीतर घुसने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। रैली स्थल के बाहर खड़ी गाड़ी से भी गन बरामद की गई है। 
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से जानलेवा हमला होने की कोशिश की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जिस समय कैलिफोर्निया के कोचेला में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे तो इसी दौरान एक व्यक्ति रैली स्थल के भीतर हथियार लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। हथियारबंद व्यक्ति को सुरक्षा में लगे जवानों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई छानबीन में काले रंग की एक एसयूवी गाड़ी के भीतर से एक शॉट गन तथा एक लोडेड हैंड गन एवं एक हाई कैपेसिटी मैगजीन बरामद की गई है। 
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से फर्जी एवं VIP पास बरामद हुए हैं। जिनके सहारे वह डोनाल्ड ट्रंप की रैली स्थल के भीतर जाने की कोशिश कर रहा था। 49 साल के आरोपी की पहचान वेम मिलर के रूप में की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...