बुधवार, 23 अक्तूबर 2024

एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

एसडीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। खतौली में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय खतौली ग्रामीण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति की जांच की और कक्षा वार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया। 
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने प्राथमिक विद्यालय खतौली ग्रामीण के निरीक्षण के दौरान बड़ी बारीकी से विद्यालय की अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अध्यापकों में तनाव का माहौल देखा गया। क्योंकि, एसडीएम ने हर पहलू की गहनता से जांच की। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और मिड-डे मील में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा। उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं से गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से जुड़े सवाल पूछे, जिससे छात्रों की पढ़ाई के स्तर की जांच की जा सके। जब कुछ छात्र-छात्राओं ने सटीक और त्वरित उत्तर दिए, तो एसडीएम ने उनकी प्रशंसा की। वहीं, जिन छात्रों के उत्तर संतोषजनक नहीं थे, उनके लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी। एसडीएम ने शिक्षकों को भी कमजोर छात्रों पर अधिक ध्यान देकर उन्हें पढ़ाई में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने विद्यालय के किचन का भी निरीक्षण किया और सफाई की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर सफाई बनाए रखने की नसीहत दी। विद्यालय के बाहर ग्राउंड में सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने तुरंत ग्राम प्रधान को दूरभाष पर निर्देश दिए कि विद्यालय में सफाई कर्मचारी द्वारा तत्काल सफाई करवाई जाएं। 
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से पठन-पाठन की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला होती है और यहां मिलने वाला वातावरण ही उनके भविष्य का मार्गदर्शन करेगा। एसडीएम ने शिक्षकों से यह भी निर्देश दिए कि वे छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े अपडेट्स देते रहें। ताकि, उनका समग्र विकास हो सकें। इस दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक और कुछ अभिभावक भी उपस्थित थे। जिन्होंने एसडीएम के निर्देशों को गंभीरता से सुना और समझा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने जिनपिंग के साथ बातचीत की

'पीएम' मोदी ने जिनपिंग के साथ बातचीत की  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स समिट से इतर चीन के रा...