सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 19 नवम्बर, 2024 को होने वाली 39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों से सम्बंधित तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को मैराथन रूट में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं। उन्होंने मैराथन मार्ग पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत कराने तथा नगर निगम को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों, दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मैराथन के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त, हरित कुंभ, स्वच्छ कुंभ के बैनर पोस्टर इंदिरा मैराथन के रास्ते में लगाए जाये, जिससे कि महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर स्वच्छ कुंभ ग्रीन महाकुंभ का प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने कहा कि समापन स्थल पर वीडियोग्राफी/ तकनीकी व्यवस्था कराई जाए ताकि प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले खिलाड़ियों का सही से निर्धारण/चिन्हांकन किया जा सके, जिसको लेकर कोई समस्या ना हो। क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इंदिरा मैराथन के लिए 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन एवं 10 नवंबर से स्टेडियम में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 39 इंदिरा मैराथन में प्रथम विजेता को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख एवं तृतीय विजेता को 75000 की धनराशि के साथ 11 लोगों को 10-10 हजार सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदिरा मैराथन को लेकर सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.