गुरुवार, 3 अक्तूबर 2024

बाबा को राज्य सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त हैं

बाबा को राज्य सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त हैं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आयोजित किए गए भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 निर्दोषों की मौत के मामले को लेकर पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर सवालिया निशान लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि भोले बाबा को राज्य सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त हैं। 
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आयोजित भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 निर्देशों की मौत के मामले को लेकर पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर बड़ा सवाल उठाया है। एक्स पर की गई पोस्ट में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने लिखा है कि 2 जुलाई को हाथरस में हुए सत्संग भगदड़ कांड में 121 निर्देश लोगों, जिनमें अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे शामिल है, कि मौत के संबंध में दाखिल की गई चार्ज शीट में सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना सरकार की जन विरोधी राजनीति से साबित होता है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जो अनुचित है। फिर कांग्रेस में शामिल मायावती ने आगे लिखा है कि मीडिया के अनुसार सिकंद्राराऊ में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर 2300 पेज की चार्जशीट में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है। किंतु बाबा सूरजपाल के बारे में सरकार द्वारा पहले की तरह अब भी चुप्पी साधना क्या उचित है ? ऐसे सरकारी रवैए से ऐसी घटनाओं को क्या आगे रोक पाना संभव होगा ? आमजन चिंतित।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  ब्रह्मचारिणी मां की नवरात्र पर्व के दूसरे दिन पूजा-अर्चना की ...