बुधवार, 16 अक्तूबर 2024

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं और पिछले एक महीने में लखनऊ में ही एक हजार से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि अस्पतालों में मरीज़ों की भीड़ है। उन्हें ठीक से दवा इलाज नहीं मिल रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में डेंगू मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं। 
लखनऊ में कई दर्जन लोग हर दिन डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। लखनऊ में मंगलवार को ही डेंगू के 61 मरीज पाए गए। इसी तरह से मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग बीमार और पीड़ित हैं। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। शहरों में साफ सफाई का अभाव है, गंदगी की भरमार है। भाजपा सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। 
उन्होने कहा कि लखनऊ में डेंगू के कारण लोगों की मौतें हो चुकी हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। प्लेटलेट्स और ब्लड की कमी को लेकर मारामारी है। भाजपा सरकार आम जनता की लगातार उपेक्षा कर रही है। मरीज और तीमारदार भटक रहे हैं। शासन प्रशासन को पता रहता है कि इस सीजन में संक्रामक बीमारियां और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके कारण डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड बढ़ जाती हैं। लेकिन, उसके बाद भी सरकार कोई उपाय नहीं करती। फागिंग और दवाओं की उचित व्यवस्था नहीं हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। बीएचयू अस्पताल में मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहती है। मरीजों को जांच दवाई और इलाज के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। यह बेहद शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और राजधानी लखनऊ तक में भाजपा सरकार इलाज की उचित व्यवस्था नहीं करा पा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति होगी। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन है। यह सरकार आम जनता के स्वास्थ्य और जन सुविधाओं के प्रति गंभीर नहीं है। हर तरफ भ्रष्टाचार और लूट है। 
आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और 2027 में सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...