रविवार, 13 अक्तूबर 2024

'सीएम' योगी ने फरियादियों से मुलाकात की

'सीएम' योगी ने फरियादियों से मुलाकात की 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में जनता दरबार लगाकर समस्याएं लेकर आए फरियादियों से मुलाकात की और समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण के जरूरी निर्देश दिए। 
रविवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सवेरे गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से मुलाकात की। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो हिदायत देते हुए कहा कि किसी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले तथा कमजोर लोगों को उजाड़ने वाले लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए और जो लोग अभी तक किन्हीं कारणों की वजह से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएं। 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पब्लिक की समस्याएं सुनने के बाद उनके निस्तारण के जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...