सीएम ने जनता की अदालत को संबोधित किया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी को ऑफर देते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित 22 राज्यों में लोगों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान करते हैं, तो वह भाजपा के लिए चुनाव में प्रचार करेंगे।
रविवार को राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में लगाई गई जनता की अदालत को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार खत्म होने जा रही है। अगले दिनों में चुनाव होने पर झारखंड और महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार का ऐसा ही हाल होगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित 22 राज्यों के लोगों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान करते हैं तो वह विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए खुलकर प्रचार करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.