शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

भ्रष्टाचार: सीआरओ एवं एसडीएम को सस्पेंड किया

भ्रष्टाचार: सीआरओ एवं एसडीएम को सस्पेंड किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर गहरी नाराजगी जताते हुए एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया है। भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्य राजस्व अधिकारी एवं एक एसडीएम को सीएम द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से अटैच करते हुए दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। 
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपी जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह एवं बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री ने दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से अटैच करते हुए दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। 
सस्पेंड नहीं किए गए जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद के ऊपर वित्तीय अनियमिताएं बरतने के साथ-साथ कामकाज में गड़बड़ी किए जाने के बड़े आरोप लगे हैं। जौनपुर के जिला अधिकारी ने नियुक्ति विभाग को मुख्य राजस्व अधिकारी को निलंबित किए जाने के संबंध में एक चिट्ठी भेजी थी। जांच के बाद मुख्य राजस्व अधिकारी पर लगे आरोप सही पाए जाने पर सीएम द्वारा उन्हें सस्पेंड किया गया है। इसी तरह बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह पर आरोप लगे हैं कि फिरोजाबाद में तैनाती के दौरान उन्होंने पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम करते हुए ₹4 लाख लिए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...