गुरुवार, 24 अक्तूबर 2024

शामली: 'शांति समिति' की बैठक आयोजित की

शामली: 'शांति समिति' की बैठक आयोजित की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। आगामी दीपावली के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा जनपद के अधीनस्थ अफसरों एवं जनपद के धर्म गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा आगामी सभी त्योहार के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी का निर्वाहन करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि पटाखों के स्थान चिन्हित हैं। वहीं पर ही पटाखों की दुकान लगेगी जहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि पटाखे की दुकान लगाने वालों को अनुमति लेनी होगी बगैर अनुमति के दुकान नहीं लगेंगी। उन्होंने बताया कि शामली में ग्रीन पटाखें की ही अनुमति होगी। उन्होंने नवंबर माह में चलने वाले यातायात माह के विषय में भी जानकारी दी और यातायात का पालन करने और कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी सिंह,अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, समस्त एसडीएम/ क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, धर्मगुरु/संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...