'टूर्नामेंट' को लेकर उत्साहित हैं बल्लेबाज रॉबिन
सुनील श्रीवास्तव
हांगकांग। एक नवंबर से शुरु होने वाले हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारतीय टीम की अगुआई करने जा रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वह टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। उथप्पा ने कहा, “मैं हांगकांग सिक्सेस 2024 का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और भारतीय टीम की अगुआई करना सम्मान की बात है।
एक, दो और तीन नवंबर को आपको कुछ बेहतरीन क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे।” भारतीय टीम में केदार जाधव, मनोज तिवारी, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रीवत्स गोस्वामी, भरत चिपली और शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ी शामिल है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। चिपली और गोस्वामी ने भी खेल के इस फटाफट प्रारूप में भारत के लिये खेलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। चिपली ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारत के लिये खेलना एक शानदार एहसास है। इसमें कुछ रोमांचक मुकाबले और मनोरंजक प्रदर्शन देखने को मिलेगा।” गोस्वामी ने कहा, “हांगकांग सिक्सेस खेल का एक विशिष्ट प्रारूप है और मैं भारत के लिये खेलने करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.