शनिवार, 26 अक्तूबर 2024

चोरी की गई भैंस का आधार कार्ड व पत्र मांगा

चोरी की गई भैंस का आधार कार्ड व पत्र मांगा 

संदीप मिश्र 
हरदोई। पुलिस ने अजीबो-गरीब मामले को अंजाम देते हुए चोरी की गई भैंस का पीड़ित पशुपालक से आधार कार्ड और परिचय-पत्र मांग लिया। गुहार लगाएं जाने पर पुलिस अधीक्षक की ओर से इस मामलें की जांच का आदेश दिया गया है। 
उधर, मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद आधार एवं परिचय पत्र मांगने वाली पुलिस ने अपने ऊपर लगें आरोपों को निराधार करार दिया है। दरअसल, जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र की हरिहर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले रंजीत के पुलिस चौकी के पास स्थित घर के में पड़े टिन शेड के भीतर बंधी भैंस 20 अक्टूबर की रात बदमाश चोरी करके ले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी भैंस का कहीं पता नहीं चलने पर पीड़ित रंजीत ने हरिहर पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को अपना प्रार्थना पत्र दिया था। 
आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने भैंस खोजने की सिरदर्दी से बचने के लिए उसका प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद भैंस चोरी होने से परेशान हुआ रंजीत टड़ियावां थाने पर पहुंचा जहां पर तैनात पुलिस कर्मी ने उससे कहा कि पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लेकर आओ। उसके बाद रपट दर्ज की जाएगी। पुलिस की इस कारगुजारी से हक्का-बक्का रह गए रंजीत ने बृहस्पतिवार को पुलिस दफ्तर पहुंच कर कप्तान को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले की जांच को सीओ हरियावां को सौंपते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। 
उधर, मामला कप्तान तक पहुंचने के बाद कोतवाल अशोक सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि भैंस का आधार कार्ड एवं परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रंजीत की ओर से यह झूठे आरोप लगाए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...