शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया

धान की क्राप कटिंग का निरीक्षण, जायजा लिया 

अपर जिलाधिकारी ने क्राप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने सिराथू तहसील के ग्राम-सेलरहा पश्चिम के कृषक तेज नारायण के खेत में किए जा रहे धान की क्राप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने कृषक तेज नारायण को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 
इसके उपरान्त उन्होंने स्वयं हसिया लेकर फसल की कटाई की। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी.सी.ई.एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न कराई गई। उन्होंने वहॉ पर उपस्थित लोगों को फसल बीमा तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक भी किया। 
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार सिराथू अतुल शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह, राजस्व लेखपाल धर्मराज, फसल बीमा के जिला समन्वय बृजेश, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर वेद प्रकाश और शशी प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें। 
गणेश साहू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...