गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024

एडीएम-एसपी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया

एडीएम-एसपी ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दशहरा पर्व के अवसर पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने विभिन्न रावण दहन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नुमाईश ग्राउंड, पटेल नगर, और गांधी कॉलोनी जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया गया। 
इस दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी दिए गए है कि रावण के पुतले की ऊँचाई मानक से अधिक न हो,पुतले में तीव्र आतिशबाजी न लगाई जाए,स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो,पार्किंग की उचित व्यवस्था और जनता के आने-जाने के लिए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, दमकल विभाग को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन यंत्र और गाड़ी के साथ आयोजन स्थल पर तैयार रहें। 
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्रीमती रूपाली राव और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और पर्व शांति और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...