सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

भारतीय पर्यटकों से मालदीव जाने की गुहार लगाई

भारतीय पर्यटकों से मालदीव जाने की गुहार लगाई 

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/माले। इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही यू-टर्न लेते हुए भारतीय पर्यटकों से मालदीव जाने की गुहार लगाई है। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पर्यटकों से मालदीव पहुंचने की गुहार लगाई है। कभी इंडिया आउट कैंपेन चलाने वाले मोहम्मद मुइज्जू ने भारत पहुंचते ही यू-टर्न ले लिया है और कहा है कि भारत के साथ मालदीव के रिश्ते सम्मान एवं साझा हितों पर आधारित है। 
मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत व्यापार और विकास साझेदारी में से उसका एक महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा है कि पड़ोसियों और दोस्तों के लिए सम्मान मालदीव और हमारे डीएनए में मौजूद है। इस दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय पर्यटकों को अपने देश आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि भारतीय हमेशा ही सकारात्मक योगदान देते हैं। हमारे देश में भारतीय पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का छठा दिन मां 'कात्यायनी' को समर्पित

नवरात्रि का छठा दिन मां 'कात्यायनी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  कात्यायनी नवदुर्गा या हिंदू देवी पार्वती (शक्ति) के नौ रूपों में छ...