'किसान दिवस' का आयोजन, निर्देश दिए: डीएम
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। विकास भवन शामली के सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्यों का ससमय समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को अगले किसान दिवस में कि गई कार्यवाही से अवगत कराएं जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा समस्त अधिकारियों को किसानों की समस्यों का समय से निस्तारण के निर्देश दिए। आयोजित किसान दिवस के अवसर पर प्रदीप कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी शामली ने सरसों के बीज व मिनी किट के उपलब्धता के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की। जिला गन्ना अधिकारी आर. एस. कुशवाहा ने गन्ना भुगतान के विशय में विस्तृत जानकारी दी। राजन जावला ग्राम अम्बेहटा द्वारा प्रथम बार पत्ती पराली जलाएं जाने के मामले में जुर्माना न करके चेतावनी देकर छोडने की सलाह प्रदान की। ग्राम गागौर के प्राथमिक विद्यालय के तीनो तरफ बिजली के ट्रांसफार्मर लगे होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसको हटाने के अपील की। ग्राम मखमूलपुर से ग्राम डॉगरौल तक रजवाहे की पटरी खराब है, जिससे जनमानस को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिसको तत्काल ठीक कराने की अपील की। कृषक प्रतिनिधि अशोक निर्वाल द्वारा गन्ना भुगतान के संबंध में शिकायत की तथा धरना खत्म कर जल्द चीनी मिल चलवाने मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.