गुरुवार, 10 अक्तूबर 2024

निशुल्क 'स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' का आयोजन

निशुल्क 'स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' का आयोजन 

न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। बृहस्पतिवार के दिन कौशाम्बी जनपद के न्यायालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अधिवक्ता एवं आगंतुकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वाधान में जनपद न्यायालय की नई बिल्डिंग स्थित हाल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुको के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, वादकारी एवं अगन्तुकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जनपदीय न्यायाधीश द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम द्वारा न्यायालय में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वास्थ्य वातावरण के साथ कार्य करने हेतु जानकारी प्रदान की गई। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वारा अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना चाहिए के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। 
उक्त संगोष्ठी में उपस्थित मनोचिकित्सक डॉ. नितेश सिंह द्वारा बच्चों और किशोरों के भावनात्मक और व्यवहार संबन्धि विकार एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ. अरविन्द कनौजिया द्वारा बताया गया की हमारी जीवन शैली ही हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को वृहदरूप से प्रभावित करती है। इसी कम में वन अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मेहंदी अली राजपूत द्वारा यह बताया गया कि अम्ब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है, जो मानसिक रूप से मंदित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान करती है और उनके द्वारा मानसिक मंदितों से कैसे व्यवहार किया जाये इस संबन्ध में प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एंव समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य अगन्तुक उपस्थित रहे हैं। 
राजकुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...