सोमवार, 7 अक्तूबर 2024

हिजबुल्लाह ने हाईफा पर रॉकेट से हमलें किए

हिजबुल्लाह ने हाईफा पर रॉकेट से हमलें किए 

अखिलेश पांडेय 
जेरूसलम/बेरूत। इसराइल के साथ अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हिजबुल्ला की ओर से अब इजरायल के शहर हाईफा पर रॉकेट से किए गए हमले में तकरीबन दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्ला ने हाईफा के दक्षिण में स्थित एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाते हुए रॉकेट से हमलें किए हैं। 
सोमवार को हिजबुल्ला की ओर से इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाईफा पर रॉकेट से हमले किए जाने का दावा करते हुए कहा है कि इस अटैक में 10 लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह के मुताबिक हाईफा के दक्षिण में स्थित सैन्य ठिकाने को निशाना बनाते हुए उसने फादी-1 मिसाइल का इस्तेमाल करते हुए इसराइल पर अटैक किया है। 
सोमवार को हिजबुल्ला की ओर से किए गए हमले से पहले इसराइल ने रविवार को लेबनान के उतरी गज और दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला किया था। जिसमें फिलिस्तीनियों के मुताबिक 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि सोमवार की सवेरे हिजबुल्ला की ओर से दागे गए रॉकेट में से दो हाईफा और पांच तिबेरियास पर गिरे हैं। जो हाईफा से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...