'जन जागरूकता अभियान' कार्यक्रम का आयोजन
नेता आपके द्वार समस्याओं के निराकरण के लिए दृढ़संकल्पित- जितेंद्र सोनकर
कौशाम्बी। सिराथू ब्लांक के केशवापुर गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने को लेकर योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर ने बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं के उत्थान के लिए है। समूह का गठन कर हजारों महिलाएं रोजगार के साथ जुड़ कर दूसरों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करती है। नारी शक्ति करण के तहत बुधवार को केशवापुर गांव में देवी पूजा पंडाल के पास राष्ट्रीय अजीवका मिशन द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत जितेन्द्र सोनकर सरकार के द्वारा संचालित कई योजनाओं को जनता से अवगत कराया। भैंस पालन, दुकान, ई रिक्शा चलाना, सिलाई ,कढ़ाई सेंटर, अगरबत्ती, धूप बत्ती बनाने का काम किया जा सकता है। इसके लिए अनुदान के साथ बैंकों से कम ब्याज पर ऋण मिलता है। इस दौरान ग्रामीणों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि को पेयजल, जल निकासी साफ-सफाई, प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायत की। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी ग्रामवासियों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तथा अति प्राचीन स्थल गहनेरूआ बाबा के जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में ईं. मंजुल तिवारी, सुनील द्विवेदी तथा नवदुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य यजमान जयसिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.