रविवार, 20 अक्तूबर 2024

रबी सीजन की 6 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित

रबी सीजन की 6 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कृषि मूल्य व लागत आयोग की सिफारिश पर केंद्रीय केबिनेट की मंजूरी के बाद रबी सीजन की 6 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से गेहूं , सरसों , चना , जौ , मसूर व कुसुम का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। गेहूं में 150 रुपए, सरसों में 300 रुपए, चना में 210 रुपए, जौ में 130, मसूर में 275 व कुसुम में 140 रुपए के समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी की गई है। 
समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का लाभ किसानों को आगामी सीजन की फसलों की खरीद में मिलेगा। समर्थन मूल्य पर अधिसूचित फसलें गेहूं, सरसों व चना की बड़े पैमाने पर बुवाई होती है। इस बार खरीफ सीजन में अच्छी बरसात होने से जमीन में नमी के चलते सेवज की बुवाई रकवा बढ़ने की उम्मीद है, वहीं सरकार की ओर से तिलहन फसलों में आयात शुल्क में बढ़ोतरी के चलते सरसों में आई तेजी से भी किसान सरसों की बुवाई को लेकर उत्साहित हैं। ऐसे में समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किसानों को सरसों बुवाई की तरफ प्रोत्साहित करेगी। देश में पैदावार के मामले में सरसों पहले, चना में दूसरा व गेहूं में चौथे स्थान पर है। 

प्रदेश में बुवाई लक्ष्य 

कृषि विभाग की ओर से इस रबी सीजन लाख प्रदेश में गेहूं के लिए 31 लाख, सरसों के लिए 41 लाख, चना के लिए 21 लाख व जौ में के लिए 3 लाख 65 हजार हेक्टेयर का बुवाई लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रदेश में अधिसूचित रबी फसलों की बुवाई व पैदावार 

1- फसल बुवाई- पैदावार
2- चना 20.57-26.60
3- सरसों 37.98-64.75
4- गेहूं 31.00- 150.00। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की

सीएम ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के क...