गुरुवार, 3 अक्तूबर 2024

6 अक्टूबर को संतों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम'

6 अक्टूबर को संतों के साथ बैठक करेंगे 'सीएम' 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मुख्यमंत्री की छ: अक्टूबर को प्रयागराज आगमन पर अखाड़ा के संतों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। उसमें मेला का खाका तैयार करने के साथ लोगो भी जारी हो सकता है। इसके अलावा शाही स्नान एवं अन्य प्रमुख पर्वों की तारीखों की घोषणा करने की भी तैयारी है। 
अभी प्रोटोकाल तो नहीं आया है। लेकिन, छ: अक्टूबर को मुख्यमंत्री का आना तय माना जा रहा है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ में समीक्षा बैठक करेंगे। इसी क्रम में सुबह करीब 11 बजे अखाड़ा के संतो के साथ बैठक में महाकुंभ आयोजन पर चर्चा करेंगे। 
बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूरे आयोजन का खाका तैयार किया जाएगा। स्नान पर्वों की तारीखें तो तय हैं लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बैठक में शाही तथा अन्य स्नान पर्वों की तारीखों पर मुहर लगने की उम्मीद है। मेला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे बैठक में रखा जाएगा। 
इसके अलावा लोगो भी तैयार है। लेकिन, अभी तक इसे जारी नहीं किया गया है। संतों संग बैठक में लोगो भी जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी मुख्यमंत्री के आगमन का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। इसलिए अफसर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि संतों संग बैठक में लोगो जारी होने के बाद महाकुंभ के देश-विदेश में प्रचार-प्रसार की औपचारिक शुरुआत होगी। फाइलों पर भी यही लोगो रहेगा। 
मुख्यमंत्री और अखाड़ा के संतों के बीच बैठक में शाही और पेशवाई की जगह संस्कृत के शब्दों के उपयोग पर चर्चा भी संभावित है। संतों की ओर से इसका प्रस्ताव रखे जाने की तैयारी है। हालांकि, इनकी जगह नए शब्द क्या होंगे ? इसे लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  ब्रह्मचारिणी मां की नवरात्र पर्व के दूसरे दिन पूजा-अर्चना की ...