मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

51 छात्राओं ने अधिकारी बनकर, समस्याएं सुनीं

51 छात्राओं ने अधिकारी बनकर, समस्याएं सुनीं 

गोपीचंद 
बागपत। एक दिन की डीएम, एसपी, सीडीओ समेत अन्य अधिकारी बनकर 51 छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। यह छात्राएं भी आईएएस बनना चाहती हैं, तो कोई डॉक्टर व कोई शिक्षिका बनना चाहती है। 
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की 51 छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाया गया। निरोजपुर गुर्जर निवासी एलिश को एक दिन की डीएम बनाया गया। उन्होंने जमीन व एनओसी नहीं मिलने की शिकायत सुनी और सबसे अधिक समस्या बड़ौत तहसील की पहुंची। उन्होंने एसडीएम बड़ौत से वार्ता कर इनका निस्तारण करने के लिए कहा। 
एसपी बनी नैथला निवासी सुषमा त्यागी के सामने जमीनी विवाद, महिला उत्पीड़न की समस्या पहुंची तो संबंधित थाने को इनका निस्तारण करने के लिए कहा। इस दौरान युवा अमन कुमार ने हर माह युवाओं व पुलिस में संवाद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा और उन्होंने इसपर अमल करने की मांग की। एसपी ने जल्द ही सुझाव पर कार्य करने का आश्वासन दिया। 
सीडीओ बनी खुशी ने विकास कार्य न कराने और कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सुनी तो जल्द ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वैशाली ने सीएमओ बनकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं देखी। डीपीआरओ बनी मुस्कान ने विकास भवन सभागार में प्रधानों व सचिवों की बैठक ली और बजट खर्च न करने का कारण पूछा। कहा कि बजट खर्च नहीं होने से गांवों का विकास नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रधानों व सचिवों को जल्द ही बजट खर्च करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  कालरात्रि देवी महादेवी के नौ नवदुर्गा रूपों में से सातवां रूप ह...