12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण नहीं कर पाएंगे सैनी
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलें भारी बहुमत के बाद निर्वतमान मुख्यमंत्री नायब सैनी निर्धारित की गई 12 अक्टूबर की तिथि पर शपथ ग्रहण नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की वजह से शपथ ग्रहण कार्यक्रम को टाल दिया गया है। बृहस्पतिवार को हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करने वाले नायब सैनी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, पंचकूला के परेड ग्राउंड में नए मुख्यमंत्री के रूप में नायब सैनी के शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी थी और भीड़ इकट्ठा करने के लिए सरकारी बसों का भी इंतजाम कर लिया गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की वजह से नायब सैनी के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित कर दिया गया है। नायब सैनी का नए मुख्यमंत्री के तौर पर अब 15 अक्टूबर तक कभी भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजधानी चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.