बुधवार, 11 सितंबर 2024

राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र ने पद से इस्तीफा दिया

राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र ने पद से इस्तीफा दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। विदेश यात्रा के दौरान अमेरिका में दिए जा रहे भाषणों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की पार्टी को देश के भीतर जोर का झटका लगा है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उदयपुर घोषणा पत्र के बाद अपने इस्तीफे का ऐलान करने वाले वीरेंद्र वशिष्ठ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वशिष्ठ ने कहा है कि उदयपुर घोषणा के अनुसार मैंने इस भूमिका में 5 साल पूरे कर लिए हैं। 
उल्लेखनीय कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरों के मुख्य आयोजक वीरेंद्र वशिष्ठ ही थे, राहुल गांधी के अमेरिका दौरे का भी पूरा इंतजाम वीरेंद्र वशिष्ठ ने ही किया था। बुधवार को वीरेंद्र वशिष्ठ द्वारा राष्ट्रीय सचिव पद से इस्तीफा दिए जाने से कांग्रेस को जोर का झटका लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...