शनिवार, 14 सितंबर 2024

कौशाम्बी: 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन

कौशाम्बी: 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन 

अपनी मातृभाषा को हमें नहीं भूलना चाहिए- अनिल कुमार मिश्र

राजू सक्सेना 
कौशाम्बी। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शनिवार को हिन्दी दिवस पर 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। इस पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने प्रकाश डाला और कहा अपनी मातृभाषा को हमें नहीं भूलना चाहिए और कहा 'हिन्दी है, हम वतन है, हिन्दुस्तां हमारा प्रतियोगिता' दो वर्गो में आयोजित हुई। कक्षा 6-8 वर्ग में मुस्कान,पुष्पांजलि केसरवानी एवं अर्पिता राय क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 
कक्षा 9-12 वर्ग में प्रथम- शिवांगी तिवारी,दितीय- अनामिका सिंह एवं तृतीय-भास्कर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी शिक्षक नागेंद्र द्विवेदी ने किया। सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...