शनिवार, 7 सितंबर 2024

आज मनाया जाएगा 'गणेश चतुर्थी' का पर्व

आज मनाया जाएगा 'गणेश चतुर्थी' का पर्व 

सरस्वती उपाध्याय 
गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भगवान श्रीगणेश के जन्म उत्सव के रूप में सेलिब्रेट होता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को है। गणेशोत्सव गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है। भक्त गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को धूमधाम से लाते हैं और घर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। अगर आप भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाने वाले हैं, तो जानें पूजा की आसान विधि...

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, जानें वास्तु नियम।

घर पर इस आसान विधि से करें गणेश पूजन...

1. भक्तों को सबसे पहले स्नान आदि निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए।

2. भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करने से पहले पूजा घर की अच्छी से सफाई करें।

3. गंगा जल का छिड़काव करने के बाद गणेश जी की मूर्ति विराजित करें।


4. गणपति बप्पा के माथे पर पीले चंदन से तिलक करें।

5. भगवान गणेश की मूर्ति के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं।

6. पानी से भरा कलश गणेश जी की प्रतिमा के सामने रखें।

7. कलश में आप नारियल पानी भर सकते हैं और इससे बप्पा को अर्पित कर सकते हैं।

8. गणेश की प्रतिमा के पीले फूल की माला पहनाएं।

9. भक्त गणेश को दूर्वा चढ़ाएं। आप दूर्वा अपनी श्रद्धानुसार 3, 5, 7, 9, 11 या 21 अर्पित कर सकते हैं।

10. गणपति बप्पा को मीठे पान का भोग लगाएं। इसमें सुपारी, इलायची और लौंग को भी शामिल करें।

11. गणेश को मोदक का भोग लगाएं।

12. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गणेश जी के मंत्रों का जाप करें।

13. गणेश की कृपा पाने के लिए गणेश स्त्रोत का भी पाठ कर सकते हैं।

14. अभी विधान करने के बाद गणेश की आरती करें।

गणेश का मंत्र- गं गणपतये नमो नम:। श्री सिध्धीविनायक नमो नम:।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...