एक-दो दिन के भीतर पद से इस्तीफा देंगे 'सीएम'
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की बात कह कर राजनीतिक हलकों में भारी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा है कि वह एक-दो दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देंगे। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर मौजूद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे केजरीवाल ने कहा है कि वह एक-दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेरे ऊपर बेईमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते अब जनता की अदालत में ही मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दो-तीन दिन के भीतर विधायकों की बैठक में दिल्ली के नए सीएम का चुनाव किया जाएगा। उसे समय तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.