'गिरगिट' की तरह रंग बदलते हैं राहुल: मायावती
राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पूर्व डिप्टी प्राइम मिनिस्टर देवीलाल की 111वीं जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'गिरगिट' करार देते हुए कहा कि वह उसी की तरह रंग बदलते हैं। बुधवार को हरियाणा के जींद के उचाना में इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की 111 जयंती के मौके पर आयोजित की गई रैली को इनेलो के सुप्रीमो एवं राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर ओमप्रकाश चौटाला के साथ संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी देश में आरक्षण को खत्म करने की कोशिशें में लगी हुई है।
उन्होंने कहा है कि यदि आरक्षण को बचाना है, तो मतदाताओं को इन दोनों पार्टियों से किनारा करते हुए उनके उम्मीदवारों को वोट नहीं देना है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि राहुल गांधी पूरी तरह से गिरगिट की तरह है, जो विदेशों में जाकर आने वाले वक्त में आरक्षण को खत्म करने की बात कहते हैं और जब भारत में किसी राज्य में चुनाव होता है तो वह आरक्षण के पक्ष में बयान देते हैं।
मायावती ने कहा कि राज्य में इनेलो बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर अभय चौटाला को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उनकी सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें से एक डिप्टी सीएम बीएसपी की ओर से तथा दूसरा डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग समाज से बनाया जाएगा। यह डिप्टी चीफ मिनिस्टर कौन होंगे? इसका फैसला चुनाव नतीजों के बाद लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.