शनिवार, 7 सितंबर 2024

हरदोई: डीएम ने दो कर्मचारियों को निलंबित किया

हरदोई: डीएम ने दो कर्मचारियों को निलंबित किया 

संदीप मिश्र 
हरदोई। तहसील का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। तीन कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। 
शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सदर तहसील का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। तहसील की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने सदर तहसील में तैनात लिपिक को लंबे समय से गैर हाजिर चलने पर निलंबित कर दिया है। तालाब नीलामी की डेट के काफी दिनों से लंबित रखने पर हरिपुर के लेखपाल को जिलाधिकारी ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही बरतने को लेकर जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसीलदार के न्यायालय में तैनात लिपिक नवीन श्रीवास्तव के चार्ज नहीं लेने और गैर हाजिरी पर नाराजगी जाहिर की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...