गुरुवार, 5 सितंबर 2024

पंजाब: पेट्रोल-डीजल की वेट दरों में बढ़ोतरी की

पंजाब: पेट्रोल-डीजल की वेट दरों में बढ़ोतरी की 

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। अतिरिक्त आमदनी के लिए भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की वेट दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बिजली पर दी जा रही सब्सिडी में भी ₹3 प्रति यूनिट की कमी किए जाने का ऐलान किया गया है। बृहस्पतिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य में रह रहे लोगों को जोर का झटका धीरे से देते हुए डीजल पेट्रोल की वेट दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। 
बृहस्पतिवार को हुई मीटिंग के बाद भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया है कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल की वेट दरों में 92 पैसे प्रति लीटर वेट बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा है कि बिजली पर दी जा रही सब्सिडी में भी ₹3 प्रति यूनिट की कमी की गई है। उन्होंने बताया है कि डीजल एवं पेट्रोल की वेट दरों में की गई बढ़ोतरी से सरकार को पेट्रोल के माध्यम से 150 करोड़ एवं डीजल से 392 करोड रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...