सोमवार, 23 सितंबर 2024

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया 

अखिलेश पांडेय 
येरूशलम/बेरूत। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग में अब इजरायल और लेबनान भी आमने-सामने आ गए हैं। इजरायल ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में इतना भयंकर हमला किया, कि इसमें 100 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ीं। 
गौरतलब है कि फिलिस्तीन के गाजा में इजरायल लगातार हमलावर है। इजराइल में हमास के हमले के बाद से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर भयंकर हमले कर रहा है। इजराइल के इस हमले में अब तक लगभग 45000 लोगों की जान जा चुकी है। 
इस बीच इजरायल को हिजबुल्ला और हूती से भी लगातार चुनौती मिल रही है। बीते कई दिन पहले लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट के बाद से हिज्बुल्लाह और इजरायल आमने-सामने है। पहले हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर अटैक किया, तो इसके जवाब में इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर लगभग 300 जगहों एक साथ 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे। इजरायल का यह हमला इतना जबरदस्त था कि इसमें 150 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हमले में मरने वालों में महिलाएं डॉक्टर और बच्चे भी शामिल हैं। जबकि, लगभग 550 से अधिक लोग घायल है। इजरायल के इस हमले के बाद अब इजरायल और कई मुस्लिम देशों के बीच जंग बढ़ाने के आसार बन गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना व देखना अपराध

चाइल्ड पोर्न को डाउनलोड करना व देखना अपराध  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट द्वारा चाइल्ड पोर्न को लेकर दिए गए ...