बुधवार, 18 सितंबर 2024

इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान: हिजबुल्लाह

इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान: हिजबुल्लाह 

अखिलेश पांडेय 
लेबनान। लेबनान पेजर ब्लास्ट के हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। हिजबुल्लाह ने बुधवार (18 सितंबर) को इजरायल की सीमा चौकियों पर ताबड़-तोड़ रॉकेट दागे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान पेजर ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ पहली बार सीमा पार हमलों को अंजाम दिया है। बीते दिन यानी मंगलवार (17 सितंबर) को लेबनान में एक साथ कई पेजर विस्फोट हुआ। पेजर एक तरह का संचार साधन है, कमोवेश इसे मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। 
हालांकि, वक्त के साथ लोगों ने फोन का इस्तेमाल करना जारी रखा। बीते दिन हुए हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। इस धमाके के तार इजरायल से जुड़ रहे हैं। हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया है कि हमले में इजरायल का हाथ हैं। हालांकि, इजरायली सेना ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हिज्बुल्लाह संगठन के भीतर संचार के लिए पेजर्स का इस्तेमाल करता है। पेजर्स से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती है। मोबाइल फोन के इस्तेमाल से लोकेशन के ट्रेस होने का खतरा बना रहता है। इसलिए हिज्बुल्लाह फोन के बजाए पेजर्स को तरजीह देते हैं। पेजर एक वायरलेस टेली-कम्युनिकेशन डिवाइस होता है। जिसका इस्तेमाल वॉइस और टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। ये पेजर्स कैसे फटे इसे लेकर हिज्बुल्लाह ने कोई बयान नहीं दिया है। 
हालांकि, अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी तरह बैट्री को गर्म किया गया। ताकि लिथियम बैट्री अत्याधिक गर्म होकर फट जाए। हालांकि जानकारों ने इस थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में सभी पेजर्स के साथ ऐसा करना संभव नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...