शनिवार, 14 सितंबर 2024

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

ईद मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर सहित तमाम लोग शामिल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोतवाली नगर परिसर में ईद-मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी त्यौहारों को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पीस कमेटी के सदर मोहम्मद अजीम उर्फ चांद मियां ने की। बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती एसीपी कोतवाली मनोज सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर अंजुमन के जिम्मेदारों ने अपनी-अपनी बात रखी
दरियाबाद कुरेश नगर जुलूस के सदर मोहम्मद महबूब दावर ने मांग किया कि साफ सफाई विद्युत व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की मांग की। 
शहर में स्थापित तमाम गणेश प्रतिमाओं के जिम्मेदारों ने भी विसर्जन के लिए जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई की मांग की। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने सभी जुलूस अंजुमन  मूर्ति कमेटी से कहा कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकल जाएगा और ना ही कोई नई परंपरा शुरू की जाएगी। परंपरा गत जुलूस को ही अनुमति दी जाएगी। यदि कोई नई परंपरा कायम करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मियां, पूर्व पार्षद अनीस अहमद, पार्षद जिया उबेद, व्यापारी नेता मोहम्मद आमिर, मोहम्मद महबूब दावर, पार्षद सलामत उल्लाह, अकरम शगुन, पंडित दिगंबर त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, मोहन टंडन, सुशांत केसरवानी आदि शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...