मंगलवार, 3 सितंबर 2024

प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ

प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ 

मनोज सिंह ठाकुर 
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत एकमात्र पत्रकारों का भवन तेंदूखेड़ा नगर में स्थित है। जो कि रजिस्टर्ड संस्था तहसील प्रेस क्लब द्वारा संचालित किया गया है। इसके अध्यक्ष पत्रकार पंडित राधावल्लभ पांडे है। सन 2001 के दौरान इस अधिकृत रजिस्टर्ड संस्था तहसील प्रेस क्लब को पत्रकार भवन बनाने के लिए तात्कालिक ग्राम पंचायत से अधिकार पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर यह भवन तात्कालिक माननीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बन चुका है। किंतु, पुराना एवं जर्जर होने लगा है। अब इस भवन का नया स्वरूप चाहिए। 
इसके लिए माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वाराराशि प्राप्त होती जा रही है और भी मिलने के लिए आवेदन दिया गया है। जो कि एक वर्ष बाद बेहतर स्वरूप में यह तहसील प्रेस क्लब का नया भवन देखने को मिलेगा। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस तहसील प्रेस क्लब के संगठन का विस्तार किया जा रहा है। अब इसका सदस्यता अभियान प्रारंभ होने लगा है। जिसके लिए निवर्तमान नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे दिनेश विश्वकर्मा को तहसील प्रेस क्लब तेंदूखेड़ा का सदस्यता प्रभारी बनाया है। जो भी नया पत्रकार साथी इस संगठन से जुड़ना चाहता है, इसके लिए सदस्यता लेना अनिवार्य है और पुराने सदस्य भी अब नए स्वरूप से सदस्यता ग्रहण करेंगे। जो भी नया पत्रकार साथी सदस्य बनना चाहता है। उसको निर्धारित नियमावली का पालन करना होगा और लिखित रूप में 4 सितंबर 2024 तक सदस्यता प्रभारी के पास सदस्यता फॉर्म जमा करना होगा। निर्धारित सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही तहसील प्रेस के गठन का विस्तार किया जाएगा। मां नर्मदा अंचल तहसील की पत्रकारता के आधार स्तंभ तहसील तेंदूखेड़ा तहसील प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकारता के आधार स्तंभ पंडित राधावल्लभ पांडे ने सभी की सहमति से मां नर्मदा आंचल क्षेत्र के अधिमान पत्रकार एवं पत्रकारिता क्षेत्र में लगभग 35 वर्ष से नियमित सक्रिय जागरूकता से अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाएं। 
पूर्व माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय के द्वारा सम्मानित हो चुके अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा पूर्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ समिति मां नर्मदा पैनल के सहसंयोजक रह चुके वर्तमान में लगनशील एवं ऊर्जावान पत्रकार जीवेश चौरसिया को तेंदूखेड़ा तहसील प्रेस क्लब का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। सभी शुभचिंतकों के द्वारा को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामना दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...